ग्वालियर। प्रदेशभर में मिलावट पर हुई कार्रवाई का असर अब खाद्य पदार्थों पर भी देखने को मिल रहा है. सांची दुग्ध संघ ने अपने प्रोडक्ट पर 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रेट बढ़ा दिए हैं. जिसमें घी और दूध भी शामिल है. सांची दुग्ध संघ का कहना है कि मिलावट पर हुई कार्रवाई की वजह से दूध का उत्पादन कम हो गया है. इस वजह से जो दूध उत्पादक है उन्होंने अपने दामों में बढ़ोतरी कर दी है.
पहले सांची दुग्ध संघ दूध उत्पादकों से 480 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दूध लेता था. लेकिन अब दूध उत्पादकों को 650 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दूध खरीदना पड़ रहा है. सांची दुग्ध संघ ने कल यानि 12 जनवरी से दूध और घी के साथ-साथ अन्य प्रोडक्टों पर भी 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रेट बढ़ा दिए हैं. मतलब अब दूध 54 प्रति रुपए लीटर के हिसाब से मिलेगा और घी 520 प्रति रुपए किलो के हिसाब से लोगों को उपलब्ध होगा.
बता दें कि प्रदेश सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके तहह दूध में मिलावट करते पाए जाने पर सरकार आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई कर रही है. अगर केवल ग्वालियर की बात करें तो यहां पिछले दिनों बड़ी संख्या में दूध में मिलावट करते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.