ग्वालियर। जिले के नगर निगम कार्यालय पर निगम के दमकल विभाग में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों ने पिछले पांच माह से तनख्वाह नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया. कर्मचारियों ने आने वाले मंगलवार की जनसुनवाई में निगम दफ्तर का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.
⦁ नगर निगम के अंदर बीते 8 माह से लगातार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों और निगम के अधिकारियों के बीच कभी नियमितीकरण को लेकर तो कभी सैलरी के समय पर भुगतान नहीं होने को लेकर विवाद चलता आ रहा है.
⦁ आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन नेता दीपक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 16 सौ से अधिक कर्मचारी इस समस्या से जूझ रहे हैं, जिनमें से 45 कर्मचारी फायर बिग्रेड अमले के हैं जिन्हें बीते 5 महीने से सैलरी का भुगतान नहीं किया गया है. यदि ऐसा ही रहा तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
⦁ फिलहाल कर्मचारियों के द्वारा निगमायुक्त को समस्या संबंधी ज्ञापन सौंपा गया है.
⦁ नगर निगम के निगमायुक्त संदीप माकिन ने कहा कि अभी तक आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के डेटाबेस में दिक्कत आ रही थी जिसके चलते सैलरी भुगतान की प्रक्रिया लंबित हुई है. जिसमें बीते कुछ दिनों पहले ही सुधार किया गया है, अब सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का भुगतान कर दिया जाएगा.
⦁ अगर कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया गया तो आने वाले मंगलवार की जनसुनवाई में निगम दफ्तर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है.