ग्वालियर। मंगलवार से लगे कोरोना कर्फ्यू लगने से पहले बाजार में अचानक भीड़ बढ़ गई. छोटे-छोटे व्यापारी सामान का स्टॉक खरीदने के लिए थोक व्यापारियों के यहां पहुंचने लगे. इस दौरान तेल के भाव भी अचानक से बढ़ गए. खाने का तेल सामान्य दिनों के मुकाबले दोगुना दाम में बिकने लगा. सामान्य दिनों में जो सरसो का तेल 70 से 75 रुपये प्रति लीटर बिकता था, वह अब 160 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.
ग्वालियर: अचानक कंटेनमेंट जोन ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत
दोगुने हुए तेल के दाम
ग्वालियर में रिफाइंड तेल का 15 लीटर का टीन 1100 रुपए में मिलता था वह 2100 रुपए में बिकने लगा. जैसे ही लॉकडाउन के 1 सप्ताह बढ़ने की खबर लोगों को मिली. शहर के छोटे-मोटे दुकानदार थोक बाजार पहुंचने लगे. इस दौरान छोटे दुकानदारों ने 15 दिनों के हिसाब से स्टॉक खरीद लिया. इससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के लोगों में देखने को मिल रही है. रोजाना मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने घर का चूल्हा जलाने वाले लोग मंहगाई के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं.