ग्वालियर। शहर के मई वाले कुएं इलाके में रविवार रात किराना व्यापारी नरेंद्र मंगल से लूटपाट हो गई. नरेंद्र जौरा के रहने वाले हैं. 3 अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 1 लाख रुपए लूट लिए.
आपको बता दें कि वारदात भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई, घटना के बाद लोग भी इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे. पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.