ग्वालियर। रेलवे के सेवानिवृत्त सीनियर इंजीनियर जेपी उपाध्याय की विंडसर हिल्स की छठवीं मंजिल से गिरने से माैत हाे गई. घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई, शव काे डेडहाउस में रखवा दिया.
रेलवे के सेवानिवृत्त सीनियर इंजीनियर जेपी उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ विंडसर हिल्स में जी फाेर-फ्लैट नंबर 31 में निवास करते थे. शनिवार काे सुबह करीब ग्यारह बजे वह छत पर जाने की कहकर फ्लैट से निकले थे. इसके बाद लाेगाें ने उन्हें छटवी मंजिल से नीचे गिरते देखा. लाेग दाैड़कर पहुंचे और उन्हें उठाकर अस्पताल लेकर गए. जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया.
बता दें मृतक के पुत्र ने करीब बीस साल पहले आत्महत्या कर ली थी, जबकि एक बेटी जर्मनी में है, जिससे घटना की जानकारी देने के लिए संपर्क किया जा रहा है.
आत्महत्या या हादसा जांच शुरू
पुलिस इस पड़ताल में जुटी है कि मृतक ने आत्महत्या की है या फिर काेई हादसा हुआ है. यदि आत्महत्या की है ताे उसके कारणाें का पता लगाया जा रहा है. पुलिस पडोसियाें से पूछताछ करके जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है.