ग्वालियर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान इस बार पुलिस और प्रशासन के पास स्टाफ की कमी नहीं रहेगी. इसके लिए जिला प्रशासन एक अनोखा प्रयोग कर रहा है. हर बार स्टाफ की कमी से प्रशासन को जूझना पड़ता था, लेकिन इस बार इसके लिए एनसीसी और एनएसएस के छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग दी गई है, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी.
400 से अधिक छात्र- छात्राओं को ट्रेनिंग : एनएसएस और एनसीसी के छात्र छात्राओं को मिलाकर कुल 400 से अधिक छात्र- छात्राओं को ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ट्रेनिंग दी गई है. अब मतदान के लिए इन सभी की ड्यूटी लगाई जाएगी. हालांकि इन छात्र-छात्राओं की यह नियमित नहीं बल्कि अस्थाई ड्यूटी है. ड्यूटी के बाद इन्हें एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं अच्छा काम करने पर एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.
छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे ट्रेनिंग से : इस ट्रेनिंग के बाद एनसीसी और एनएसएस के छात्र छात्राएं काफी खुश नजर आ रहे हैं. एनसीसी और एनएसएस के इन सभी छात्र छात्राओं की ड्यूटी मतदान केंद्र के अलावा पूरी परिसर में लगाई जाएगी, जिससे आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा सके. हालांकि ड्यूटी के दौरान अकेले नहीं रहेंगे बल्कि एक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेगा. ट्रेनिंग के दौरान इन्हें ड्यूटी की बारीकियां समझाई गई है.(Responsibility entrusted to students of NCC) (Urban body elections in Gwalior)