ग्वालियर। शहर के 171 वार्डों का आरक्षण तय किया गया, जिसमें जिले भर के नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम के 66 वार्ड शामिल हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अनुराग चौधरी ने वार्डों के आरक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों को बुलाया था. उनके सामने ही 2 घंटे तक प्रकिया को पूरा किया गया.
171 वार्डों में से अकेले 66 वार्ड नगर निगम के हैं. 37 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं, जिसमें 18 महिलाओं के लिए की गई है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के लिए 1, तो वहीं अनुसूचित जाति के लिए 11 वार्ड आरक्षित किए गए हैं, जिसमें 5 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 17 सीट रिजर्व की गई हैं. इनमें 9 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. यह आरक्षण 2014 के मुताबिक ही रहेगा. वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया रोटेशन के आधार पर की गई है.