ग्वालियर। चंबल अंचल में डेंगू का कहर लगातार जारी है रोज आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से डेंगू के मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं. वहीं शहर का डीडी नगर सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है जहां पर डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग का दावा
स्वास्थ विभाग का दावा है डीडी नगर में मलेरिया और नगर निगम की टीमें घर जाकर डेंगू का लारवा नष्ट कर रही हैं, साथ ही जागरूकता के लिए अभियान भी चला रही हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बताती है.
ईटीवी भारत की टीम का रियलिटी टेस्ट
इसकी पड़ताल करने के लिए ईटीवी भारत की टीम डीडी नगर इलाके में पहुंची जहां टीम ने उन इलाकों का दौरा किया जहां पर सबसे ज्यादा डेंगू के लार्वा मिल रहा है. मौके पर जाकर देखा तो वहां पर गंदगी और डेंगू का लार्वा काफी मात्रा में पाया गया. लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम महीने में एक दिन आकर अपनी खानापूर्ति कर जाती है. साथ ही मलेरिया विभाग महीने में एक-दो दिन आकर फागिंग कर जाते हैं.
जिम्मेदार कर रहे नजरअंदाज
डीडी नगर में कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां पर स्वास्थ विभाग की टीम अभी तक नहीं पहुंची है. यहां पर डेंगू का लार्वा काफी संख्या में पनप रहा है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं. गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में पिछले साल ही डीडी नगर इलाके को डेंजर जोन घोषित कर दिया था. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसे नजरअंदाज कर रहा है. अभी तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 600 से पार पहुंच चुका है, यह आंकड़े सिर्फ सरकारी हैं. अगर प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो लगभग 1500 से अधिक मरीज डेंगू से प्रभावित है जिसमें एक व्यक्ति की जान भी चली गई है.