ग्वालियर। अल्प प्रवास के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कोविड-19 को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है. रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ ही कोविड-19 का खात्मा हो जाएगा. जैसे भगवान राम का राक्षस के वध के लिए अवतरण हुआ था, वैसे ही इस आपदा का यानी कोविड-19 का खात्मा राम मंदिर निर्माण से होगा.
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संपूर्ण विश्व में राम मंदिर को लेकर उत्साह है, क्योंकि 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास किया जाना है. मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने तोमर के भाई के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.