ग्वालियर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खीच दी हैं. वहीं मंडी में खुले में रखा हजारों क्विंटल अनाज भीगने के कारण खराब हो गया है.
ग्वालियर अंचल के अधिकतर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ओलवृष्टि के साथ-साथ तेज बारिश हुई है. वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए खरीदी केंद्र में बिकने के लिए तैयार बाहर रखा अनाज बारिश और ओले के कारण बर्बाद हो गया है. आज रविवार होने के चलते सभी खरीदी केंद्र बंद थे. साथ ही किसानों की उपज मंडी में बाहर ही रखी हुई थी, जिसके चलते अनाज में पानी पड़ने से खराब हो गया है.
फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करना मुश्किल है.