ETV Bharat / state

शव रखकर परिजनों ने मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बंगले के बाहर किया प्रदर्शन - Protest outside the bungalow of Minister Praduman Singh Tomar

एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बंगले में शव रखकर प्रदर्शन किया और मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया.

Performing bodies on the road
सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 5:42 PM IST

ग्वालियर। कैंसर बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कैंसर पीड़ित बुजुर्ग, पिछले कई सालों से अपनी बीमारी से गंभीर रुप से पीड़ित था. आत्महत्या के बाद मृतक का बेटा और परिजन, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर की बंगले पर पहुंचे और उन्होंने मृतक बुजुर्ग के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतक के बेटे का आरोप है कि पिता के इलाज में मदद मांगने के लिए वह पिछले कई महीने से मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के घर और बंगले के चक्कर काट रहा था लेकिन हर बार उसी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. उसका कहना है कि आश्वासन के नाम पर मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर हर बार झूठ बोलते रहे.

कैंसर से पीड़ित मरीज ने लगाई फांसी

ग्वालियर के लवकुश नगर में रहने वाले बलराम शाक्य ने अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. 65 साल के बलराम शाक्य कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. लेकिन पैसे के अभाव के चलते उनका सही तरीके से यही कारण है कि उनके शरीर में कीड़े पड़ने लगे थे. वह काफी समय से से परेशान थे, साथ ही गरीबी के कारण सही तरीके से इलाज ना होने के कारण उन्होंने हताश होकर यह कदम उठाया लिया.

मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बंगले के बाहर किया प्रदर्शन

मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पर झूठ बोलने का आरोप

गरीबों की मदद के लिए हर समय तैयार रहने का दावा करने वाले मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पर मृतक की बेटे ने आरोप लगाया है. उसका कहना है कि एक महीने से पिता को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से मिलने के लिए चक्कर काट रहा था. वह कई बार उनके घर और बंगले पर गया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनसे मिली नहीं दिया. उसको उम्मीद थी कि सबकी मदद करने वाले ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भी उसके पिता के इलाज में मदद करेंगे और इसी मदद की आस में विष्णु शाक्य ने अपने पिता को खो दिया.

'मौत' के दो मिनट: लाठी डंडों के साथ पीटकर मौके से भागे आरोपी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

मृतक की बेटे- प्रदुमन सिंह तोमर के बीच फोन पर बातचीत

मृतक के बेटे ने जब अपने पिता का शव सड़क पर रख दिया तो उसके बाद बंगले पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से बात कराई और इस फोन पर बात करते हुए मृतक के बेटे ने ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को खरी-खोटी सुनाई. मृतक के बेटे ने कहा कि आपकी वजह से मेरे पिता की मौत हो गई है आप अपने आप को गरीबों का जनसेवक मानते हैं लेकिन आप सबसे बड़े झूठे मंत्री हैं.

मंत्री के बंगले पर 2 घंटे धरना प्रदर्शन

मृतक के बेटे विष्णु साथ और उसके परिवार जनों ने मृतक बलराम शाक्य के शव को रखकर चक्काजाम किया. साथ ही उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं उन्होंने मांग की कि मृतक के बेटे को 5 लाख रुपए और नौकरी की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी पहुंचे. जहां उन्होंने सड़क से सब को हटाने का प्रयास किया लेकिन मृतक के परिवारजनों अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. बड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने उन्हें समझाकर और सड़क से शव को हटवाया. इसके साथ ही आश्वासन दिया के मंत्री के आने के बाद आपकी मांगों को माना जाएगा.

ग्वालियर। कैंसर बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कैंसर पीड़ित बुजुर्ग, पिछले कई सालों से अपनी बीमारी से गंभीर रुप से पीड़ित था. आत्महत्या के बाद मृतक का बेटा और परिजन, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर की बंगले पर पहुंचे और उन्होंने मृतक बुजुर्ग के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतक के बेटे का आरोप है कि पिता के इलाज में मदद मांगने के लिए वह पिछले कई महीने से मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के घर और बंगले के चक्कर काट रहा था लेकिन हर बार उसी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. उसका कहना है कि आश्वासन के नाम पर मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर हर बार झूठ बोलते रहे.

कैंसर से पीड़ित मरीज ने लगाई फांसी

ग्वालियर के लवकुश नगर में रहने वाले बलराम शाक्य ने अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. 65 साल के बलराम शाक्य कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. लेकिन पैसे के अभाव के चलते उनका सही तरीके से यही कारण है कि उनके शरीर में कीड़े पड़ने लगे थे. वह काफी समय से से परेशान थे, साथ ही गरीबी के कारण सही तरीके से इलाज ना होने के कारण उन्होंने हताश होकर यह कदम उठाया लिया.

मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बंगले के बाहर किया प्रदर्शन

मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पर झूठ बोलने का आरोप

गरीबों की मदद के लिए हर समय तैयार रहने का दावा करने वाले मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पर मृतक की बेटे ने आरोप लगाया है. उसका कहना है कि एक महीने से पिता को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से मिलने के लिए चक्कर काट रहा था. वह कई बार उनके घर और बंगले पर गया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनसे मिली नहीं दिया. उसको उम्मीद थी कि सबकी मदद करने वाले ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भी उसके पिता के इलाज में मदद करेंगे और इसी मदद की आस में विष्णु शाक्य ने अपने पिता को खो दिया.

'मौत' के दो मिनट: लाठी डंडों के साथ पीटकर मौके से भागे आरोपी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

मृतक की बेटे- प्रदुमन सिंह तोमर के बीच फोन पर बातचीत

मृतक के बेटे ने जब अपने पिता का शव सड़क पर रख दिया तो उसके बाद बंगले पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से बात कराई और इस फोन पर बात करते हुए मृतक के बेटे ने ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को खरी-खोटी सुनाई. मृतक के बेटे ने कहा कि आपकी वजह से मेरे पिता की मौत हो गई है आप अपने आप को गरीबों का जनसेवक मानते हैं लेकिन आप सबसे बड़े झूठे मंत्री हैं.

मंत्री के बंगले पर 2 घंटे धरना प्रदर्शन

मृतक के बेटे विष्णु साथ और उसके परिवार जनों ने मृतक बलराम शाक्य के शव को रखकर चक्काजाम किया. साथ ही उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं उन्होंने मांग की कि मृतक के बेटे को 5 लाख रुपए और नौकरी की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी पहुंचे. जहां उन्होंने सड़क से सब को हटाने का प्रयास किया लेकिन मृतक के परिवारजनों अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. बड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने उन्हें समझाकर और सड़क से शव को हटवाया. इसके साथ ही आश्वासन दिया के मंत्री के आने के बाद आपकी मांगों को माना जाएगा.

Last Updated : Apr 5, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.