ETV Bharat / state

निर्माणाधीन बीच वॉलीबॉल ग्राउंड का प्रोजेक्ट खारिज, खेल प्रेमियों में निराशा - Beach volleyball ground work canceled

ग्वालियर के एसएएफ ग्राउंड में निर्माणाधीन बीच वॉलीबॉल ग्राउंड का काम फंड की कमी के चलते रोक दिया गया है.

Gwalior
बीच वॉलीबॉल ग्राउंड
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:20 AM IST

ग्वालियर। शहर के एसएएफ ग्राउंड स्थित खेल परिसर में निर्माणाधीन बीच वॉलीबॉल ग्राउंड का काम रोक दिया गया है. दरअसल खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने इस बीच वॉलीबॉल ग्राउंड की अनुमति को निरस्त कर दिया है, इसके पीछे फंड की कमी बताई जा रही है. अचानक योजना रद्द करने से खेल प्रेमियों में निराशा है.

बीच वॉलीबॉल ग्राउंड

दरअसल दो साल पहले ग्वालियर के अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर में बीच वॉलीबॉल ग्राउंड तैयार करने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था, बीच वॉलीबॉल खेल रेत के कोर्ट पर दो टीमों के बीच खेले जाने वाला खेल है. इंडोर वॉलीबॉल हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है, जबकि बीच वॉलीबॉल को रेत कोर्ट में खेला जाता है. समुद्र के किनारे यह खेल काफी लोकप्रिय है. इसमें एक बार में खेल के 4 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं व दो-दो खिलाड़ियों की टीम होती है. रेत के कोर्ट पर खेले जाने वाला यह खेल देश ही नहीं विदेशों में ज्यादा लोकप्रिय है. ओलंपिक में भी इस खेल को विशेष स्थान दिया जाता है.

प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने चार शहरों को बीच वॉलीबॉल ग्राउंड के निर्माण के लिए चुना था, जिसमें ग्वालियर भी एक था. यह खेल परिसर में बास्केटबॉल ग्राउंड के नजदीक बीच वॉलीबॉल का कोर्ट तैयार किया जा रहा था. वहां गड्ढे कराए गए थे और रेत भी डाली गई थी, लेकिन फंड की कमी के चलते अब इसका काम बंद कर दिया गया है और कोर्ट को भी समतल कर दिया गया है. डेढ़ साल से खुदे ही पड़े गड्ढे को रेत डालकर तैयार करना था विभाग के पास पोल पहले से ही थे, ऐसे में इसके लिए ज्यादा खर्चा नहीं था लेकिन अब गड्ढे को बंद करा दिया गया है जिससे वॉलीबॉल खिलाड़ियों को एक सपना टूट गया हैं.

ग्वालियर। शहर के एसएएफ ग्राउंड स्थित खेल परिसर में निर्माणाधीन बीच वॉलीबॉल ग्राउंड का काम रोक दिया गया है. दरअसल खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने इस बीच वॉलीबॉल ग्राउंड की अनुमति को निरस्त कर दिया है, इसके पीछे फंड की कमी बताई जा रही है. अचानक योजना रद्द करने से खेल प्रेमियों में निराशा है.

बीच वॉलीबॉल ग्राउंड

दरअसल दो साल पहले ग्वालियर के अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर में बीच वॉलीबॉल ग्राउंड तैयार करने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था, बीच वॉलीबॉल खेल रेत के कोर्ट पर दो टीमों के बीच खेले जाने वाला खेल है. इंडोर वॉलीबॉल हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है, जबकि बीच वॉलीबॉल को रेत कोर्ट में खेला जाता है. समुद्र के किनारे यह खेल काफी लोकप्रिय है. इसमें एक बार में खेल के 4 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं व दो-दो खिलाड़ियों की टीम होती है. रेत के कोर्ट पर खेले जाने वाला यह खेल देश ही नहीं विदेशों में ज्यादा लोकप्रिय है. ओलंपिक में भी इस खेल को विशेष स्थान दिया जाता है.

प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने चार शहरों को बीच वॉलीबॉल ग्राउंड के निर्माण के लिए चुना था, जिसमें ग्वालियर भी एक था. यह खेल परिसर में बास्केटबॉल ग्राउंड के नजदीक बीच वॉलीबॉल का कोर्ट तैयार किया जा रहा था. वहां गड्ढे कराए गए थे और रेत भी डाली गई थी, लेकिन फंड की कमी के चलते अब इसका काम बंद कर दिया गया है और कोर्ट को भी समतल कर दिया गया है. डेढ़ साल से खुदे ही पड़े गड्ढे को रेत डालकर तैयार करना था विभाग के पास पोल पहले से ही थे, ऐसे में इसके लिए ज्यादा खर्चा नहीं था लेकिन अब गड्ढे को बंद करा दिया गया है जिससे वॉलीबॉल खिलाड़ियों को एक सपना टूट गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.