ग्वालियर। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए प्लाज्मा रामबाण की तरह कामगार साबित हो रहा है. इसको पूरा करने के लिए एक प्राइवेट सेक्टर पर प्लाज्मा डोनेट करने वालों के लिए ब्लड बैंक की शुरुआत की गई है. जिससे कोरोना वायरस मरीजों के लिए प्लाज्मा की जरूरत को पूरा किया जा सके. इस अवसर पर सीएमएचओ एडीएम और एएसपी मौजूद रहे.
ग्वालियर के जया रोग अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट करने के लिए एक ही यूनिट है. यहां से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा की जरूरत को पूरा किया जाता है, लेकिन अब प्राइवेट सेक्टर पर इस तरह की प्लाज्मा यूनिट खोलने से काफी राहत मिलेगी.