ग्वालियर। लॉकडाउन में मिली रियायत के बाद शहर के विकास में भी तेजी दिखाई देने लगी है. ऐसे में ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए जिले के नदीगेट और पड़ाव आरओबी पर फूलबाग चौराहे की तरह आईटीएमएस सिस्टम लगाया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी करा रही है, जिसके जरिए हाईटेक नक्शा तैयार किया जाएगा.
इस हाईटेक नक्शा के हिसाब से चौराहे पर आईटीएमएस के लिए पूरा डिजाइन तैयार किया जा सकेंगे. वहीं जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा. शहर के 31 पॉइंट चिन्हित किए गए थे, जहां आईटीएमएस (इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगाया जाएगा. फिलहाल फूलबाग पर आईटीएमएस सिस्टम लगाया जा चुका है.