ग्वालियर। क्रिसमस की धूम हर तरह देखने को मिल रही है. खरीदी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग इस पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
शांति के प्रतीक रहे प्रभु यीशु का जन्मदिन बुधवार को मनाया जाएगा. इससे पहले मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात चर्च में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. विशेष प्रार्थना सभा में लोग सामूहिक रूप से शामिल होंगे. इस मौके पर बच्चे सांता क्लॉज बनकर लोगों को गिफ्ट और टॉफियां बाटेंगे.
जिले के दौलत गंज स्थित बाजार में सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री की खरीदारी की जा रही है. वहीं फलका बाजार स्थित चर्च और मोरार के सेंट पॉल चर्च में ईसाई समाज के लोग बड़ी संख्या में प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम और परंपरागत तरीके से मनाएंगे.इससे पहले चर्च के फादर विशेष प्रार्थना और शांति का पैगाम देने के लिए प्रभु के संदेश का वाचन भी करेंगे.