ग्वालियर। जिले में बारिश के बाद एक वीडियो बड़ा चर्चा मे बना हुआ है. जिसमें एक बिजली ऑपरेटर अपनी जान जोखिम में डालता हुआ दिख रहा है. दरअसल बारिश के बाद सब स्टेशन में पानी भरने के बाद बिजली ऑपरेटर बिजली सुधारने पहुंचा था.
बिजली विभाग का कर्मचारी बिजली के सब स्टेशन में अकेला कुर्सी के जरिए बिजली के फॉल्ट को सही करता नजर आ रहा है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि वह उस बिजली के फॉल्ट को सही कर रहा है, जब सब स्टेशन में हमेशा 33 हजार बोल्ट का करंट रहता है. ये सब स्टेशन पूर्व डिवीजन ग्वालियर के सिटी सेंटर जोन का है.
खास बात ये है कि ग्वालियर का ये इलाका उर्जा मंत्री प्रघुमन सिंह तोमर का है. वैसेकर्मचारी कैमरे पर कुछ नहीं बोल हैं, लेकिन वायरल वीडियो बता रहा है, कि वो बिजली के फॉल्ट को सही करने के नाम पर कैसे अपनी जान जोखिम में डाल रहा है.