ग्वालियर। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती के मौके पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह उनके पिता के बताए रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने दोहराया है कि राजनीति सिर्फ सेवा का माध्यम होना चाहिए. हमारा लक्ष्य सिर्फ जनसेवा होना चाहिए. उसके लिए राजनीति एक बेहतर माध्यम है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का किया जिक्र
भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा जन सेवा को सर्वोपरि रखा और इसके लिए राजनीति को माध्यम चुना. सिंधिया ने कहा कि इसी के सहारे हम विकास प्रगति और जनकल्याण का मकसद पूरा कर सकेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार के सुबह दिए गए एक भाषण का हवाला दिया. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हमें विकास के मार्ग पर प्रशस्त होकर जन सेवा में लगना चाहिए. फिर वह संसद के अंदर हो या संसद के बाहर इसके लिए सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है.
माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सिंधिया समर्थक मंत्री-विधायक
- राहुल गांधी पर साधी चुप्पी
राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल को उन्होंने टाल दिया और कहा कि वे इसका जवाब पहले ही दे चुके हैं. स्थानीय निकाय के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के चुनाव में हिस्सा लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रजातांत्रिक देश है इसमें कोई भी चुनाव लड़ सकता है हम किसी पर बंदिश नहीं लगा सकते हैं. सभी को चुनाव में हिस्सा लेने का अधिकार है. सांसद सिंधिया 2 दिन के दौरे पर ग्वालियर आए हैं अम्मा महाराज की छत्री में स्थित अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद भी भजन संध्या में हिस्सा लेंगे और रात को जय विलास पैलेस में रुकेंगे.