ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण से मध्य प्रदेश पुलिस के दो अधिकारियों की मृत्यु और कइयों के संक्रमित होने की बात सामने आई है. महामारी के इस खतरे से निपटने के लिए एक पुलिसकर्मी ने महज पांच सौ रुपए में हैंड सैनिटाइजर मशीन तैयार की है. इस मशीन की मदद से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने हाथों को आसानी से सेनेटाइज कर सकेंगे.
दरअसल ग्वालियर के कम्पू थाना में पदस्थ आरक्षक केशव कुमार ने कबाड़ से जुगाड़ कर एक हैंड सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है. जिसकी लागत मात्र पांच सौ रुपए आई है. इसका प्रयोग वाहन के मोबाइल चार्जर पॉइंट से या 12 वोल्ट की बैटरी से किया जा सकता है. इस मशीन के उपयोग से पुलिसकर्मी मोबाइल वाहन से गस्त करते समय अपने हाथों को सेनेटाइज कर सकेंगे. पुलिस अधीक्षक ने इस मशीन का नाम 'सुरक्षा' रखा है.