ग्वालियर। कोरोना वायरस ने अप्रैल महीने में ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में मिल रहे संक्रमित मरीजों से शहर की स्थिति चिंताजनक बन गई है. जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं को 10 बजे तक की छूट मिली थी, जिसे पुलिस ने समय से पहले ही सख्ती से बंद करा दिया. ग्वालियर में अप्रैल महीने में ही लगभग 5000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.
कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना की चेन तोड़ने में लोगों की मदद के लिए कहा धन्यवाद
- कोरोना चेन तोड़ने के लिए लगाया जनता कर्फ्यू
शहर में कई ऐसे लोग भी संक्रमित पाए जा रहे हैं जिन्हें किसी तरह के सिमटम्स नहीं हैं, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकल रही है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को ही शहर में कोरोना चैन को तोड़ने के लिए एक सप्ताह का जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था.कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए शहर भर की पुलिस के अलावा ढ़ाई सौ जवान पुलिस लाइन से भी ड्यूटी में लगाए गए हैं. इसके अलावा शहर की सीमाओं पर भी बाहर से आने-जाने वालों पर निगाह रखी जा रही है.