ग्वालियर। शहर की पुरानी छावनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 7 केन कच्ची शराब जब्त की है. जिस कार से शराब जब्त हुई है, उस पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है. अफसरों का कहना है, संभवत पुलिस को चकमा देने के लिहाज से ऐसा किया गया था. हालांकि पुलिस को इस कार की घेराबंदी करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: कच्ची शराब बनाने वालों ने आबकारी टीम पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल जलालपुर के पास इस कार को रोका गया था, लेकिन पीछा करने पर कार चालक करीब 3 किलोमीटर पुलिस को छकाता रहा. बाद में रुद्रपुरा के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके वह फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मौका स्थल से कार सहित डेढ़ सौ लीटर की शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत हजारों रुपए में बताई जा रही है.
पढ़ें: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के डेरे पर मारा छापा, लाखों की कच्ची शराब जब्त
इन दिनों आचार संहिता की वजह से जिले भर में पुलिस और एफएसटी की टीम अवैध कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है, जिसके चलते पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की है.