ग्वालियर। शहर में क्राइम ब्रांच ने एक मकान में छापा मारकर अवैध रूप से बन रही देसी शराब की एक मिनी फैक्ट्री को पकड़ा है. पुलिस ने अवैध देसी शराब की मिनी फैक्ट्री को चला रहे 3 शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से शराब बनाने का सामान और मशीनें जब्त की हैं.
PM मोदी के सात साल, CM शिवराज बोले देश के विकास में साबित होंगे मील का पत्थर
- आरोपियों पर केस दर्ज
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने सूचना मिलने पर हजीरा थाना क्षेत्र में एक अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री में छापा मारा था. पुलिस को पता चला था कि फैक्ट्री में ओपी से जहरीली शराब बढ़ाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस टीम ने चार शहर का नाका स्थित न्यू ग्रासिम विहार कॉलोनी स्थित अशोक शिवहारे के घर पर दबिश दी और शराब बनाने के सामान के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने भागने का तमाम कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं रहे. पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम राहुल खटीक, अजित तोमर और चेतन है. वहीं, इस फैक्ट्री से 180 लीटर ओपी के साथ 12 पेटी मसाला और देसी शराब बरामद की है.