ETV Bharat / state

ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे पुलिस कर्मियों को किया गया सस्पेंड

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:54 PM IST

ग्वालियर में ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे पुलिस कर्मियों को आईपीएस ऑफिसर ने रंगे हाथों पकड़कर, उन चार पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है.

Gwalior
पुलिसकर्मी सस्पेंड

ग्वालियर। शहर में पिछले कई दिनों से ट्रक चालकों से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. इस पर आईपीएस ने उन पुलिस कर्मियों को रगें हाथों पकड़ लिया और चारों ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. दरअसल आईपीएस ट्रक चालक के साथ बैठकर चेकिंग पाइंट पहुंचे, इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे रिश्वत की मांग की गई और ऑफिसर ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

गौरतलब है कि ग्वालियर एसपी अमित सांघी को काफी समय से झांसी रोड के विक्की फैक्टरी इलाके में पुलिस की अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी. इस पर उन्होंने पनिहार थाना का चार्ज संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस मोती उर रहमान को निरीक्षण के लिए कहा था.

इसी के चलते रात 2 बजे आईपीएस मोती उर रहमान ट्रक में कंबल ओढ़कर ट्र्क वाले के साथ सवार होकर निकले, तब ही विक्की फैक्टरी पॉइंट पर 4 पुलिस जवानों ने ट्रक रोक लिया और एक जवान ने आगे बढ़कर हाथ बढ़ाते हुए रुपए मांगे, इस दौरान पीछे खड़े 3 पुलिस जवान भी हंस रहे थे, तभी ड्राइवर के करीब बैठे आईपीएस बाहर निकले, उन्हें देख जवानों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

इसके बाद आईपीएस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल चारो कांस्टेबल सत्यभान सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, थानसिंह यादव, मुकेश शर्मा की रिपोर्ट एसपी को दी, जिस पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

ग्वालियर। शहर में पिछले कई दिनों से ट्रक चालकों से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. इस पर आईपीएस ने उन पुलिस कर्मियों को रगें हाथों पकड़ लिया और चारों ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. दरअसल आईपीएस ट्रक चालक के साथ बैठकर चेकिंग पाइंट पहुंचे, इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे रिश्वत की मांग की गई और ऑफिसर ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

गौरतलब है कि ग्वालियर एसपी अमित सांघी को काफी समय से झांसी रोड के विक्की फैक्टरी इलाके में पुलिस की अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी. इस पर उन्होंने पनिहार थाना का चार्ज संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस मोती उर रहमान को निरीक्षण के लिए कहा था.

इसी के चलते रात 2 बजे आईपीएस मोती उर रहमान ट्रक में कंबल ओढ़कर ट्र्क वाले के साथ सवार होकर निकले, तब ही विक्की फैक्टरी पॉइंट पर 4 पुलिस जवानों ने ट्रक रोक लिया और एक जवान ने आगे बढ़कर हाथ बढ़ाते हुए रुपए मांगे, इस दौरान पीछे खड़े 3 पुलिस जवान भी हंस रहे थे, तभी ड्राइवर के करीब बैठे आईपीएस बाहर निकले, उन्हें देख जवानों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

इसके बाद आईपीएस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल चारो कांस्टेबल सत्यभान सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, थानसिंह यादव, मुकेश शर्मा की रिपोर्ट एसपी को दी, जिस पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.