ग्वालियर। संयम खोती ग्वालियर पुलिस अब 'किकबाज़' हो गई है. वाहन चालक हो या पीड़ित, उसका रवैया इनके प्रति बेहद संवेदनहीन होता जा रहा है, इसकी बानगी है वो वीडियो जो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर मंगलवार को पुलिस की ऐसी ही करतूतों के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें जनसेवा का दावा करने वाली पुलिस का चेहरा बेनकाब हो रहा है.
ग्वालियर पुलिस का संवेदनहीन रवैया
बता दें कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कंधे पर बंदूक रखकर ठाठीपुर थाने के बाहर एक लड़के को लात मारकर और गालीगलौज करते हुए भगा रहा है. वहीं दूसरी तरफ एक वर्दीधारी आरक्षक वाहन सवार को सरेराह लात मार रहा है. बता दें कि आरक्षक ने जितनी तेजी से लात घुमाई, उससे वाहन चालक का बैलेंस बिगड़ सकता था और वो हादसे का शिकार भी सकता था.
वहीं थाना प्रभारी प्रवीण अष्ठाना का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में लाया गया है, जिसकी पड़ताल वो गंभीरता से करेंगे. उन्होंने भी माना कि पुलिस को संयमित होकर काम करना चाहिए. हालांकि अंत तक थाना प्रभारी अष्ठाना ने आरोपी आरक्षक का नाम नहीं बताया है. बहरहाल दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्वालियर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.
बता दें कि वीडियो नया बाजार चौराहे का है, जो किसी ने चेकिंग के दौरान अपने मोबाइल कैमरे में शूट कर वायरल कर दिया है.
नोट: इस वायरल वीडियो की पुष्टि ETV BHARAT नहीं करता है.