ग्वालियर। ग्वालियर जिले की गोला का मंदिर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों ने सड़क पर जा रही महिला का पर्स लूट लिया था. पर्स में महिला का मोबाइल, पैसे और कुछ आभूषण रखे हुए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बदमाशों द्वारा की गई लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश के खिलाफ उपनगर ग्वालियर थाने में पहले से एक ही अपराध दर्ज है. वहीं पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों के और भी आपराधिक रिकॉर्ड हो सकते हैं. जिन्हें खंगाला जा रहा है. पुलिस के मुताबिक महिला से लूटा गया सभी सामान मिल चुका है. लेकिन पैसों को बदमाश खर्च कर चुके हैं.