ग्वालियर। पुलिस पर हमला कर फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रेत माफिया ने 5 फरवरी को जलालपुर रेलवे अंडर ब्रिज के पास पुलिस पर हमला किया था. वहीं इस हमले में टीआई सुधीर सिंह कुशवाह ने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई थी. पुलिस अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
5 फरवरी को पुलिस पर किया था अटैक
दरअसल रेत माफिया ने 5 फरवरी को जलालपुर रेलवे अंडर ब्रिज के पास पुरानी छावनी थाना पुलिस पर अटैक किया था. इसमें पुरानी छावनी टीआई सुधीर सिंह कुशवाह सहित 3 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. रेत माफिया ने टीआई सुधीर सिंह कुशवाह पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की थी. तभी उन्होंने नाले में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी.
शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म, केस दर्ज
अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी
इस हमले में रेत माफियाओं का सरगना बादशाह सिंह सहित आठ आरोपी पकड़े जा चुके थे. लेकिन रेत माफियाओं का एक बदमाश विज्जे उर्फ बृजेश गुर्जर निवासी पचोखरा मुरैना इस मामले में फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. इस बदमाश पर एसपी अमित सांघी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. आरोपी विज्जे ने खुलासा किया है कि हमले वाले दिन ट्रैक्टर सरगना बादशाह सिंह के थे. और चंबल नदी से रेत लादकर ग्वालियर आ रहे थे. पुलिस ने रास्ता रोका और बादशाह को ही गाड़ी सहित धर दबोचा. इसलिए पुलिस पर हमला करना पड़ा. अब पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.