ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आह्वान पर जिला और पुलिस प्रशासन ने दुर्गा प्रसाद मंडेलिया सभागार में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में ग्वालियर के छोटे मध्यमवर्गीय और बड़े कारोबारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. जिला प्रशासन ने कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि अगले महीने समस्याओं की फिर समीक्षा की जाएगी और उसमें रही कमियों को दूर किया जाएगा.
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर के औद्योगिक क्षेत्रों गिरवाई, बिरला नगर महाराजपुरा और बाराघाटा क्षेत्र में अतिक्रमण सुरक्षा सड़क और वाहनों पर आने जाने संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. जिला प्रशासन ने अधिकांश समस्याओं पर कारोबारियों को आश्वस्त किया है कि 1 महीने बाद फिर बैठक कर मामले की समीक्षा की जाएगी. फिलहाल उठाए गए बिंदुओं को सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
कलेक्टर और एसपी अगले महीने सेक्टर अधिकारियों से इन समस्याओं के हल होने की समीक्षा करेंगे. कारोबारियों ने अपने कारोबार के सिलसिले में दिन में भारी वाहनों को कुछ समय के लिए फैक्ट्री तक आने-जाने के लिए मोहलत मांगी. जिसे यातायात पुलिस ने स्वीकार किया है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के संबंधित इलाके में नियमित गश्त संबंधी समस्याओं को उठाया गया है, जहां पुलिस प्रशासन ने वहां नियमित गश्त बढ़ाने का भरोसा कारोबारियों को दिया है. इसके अलावा सड़क संबंधी समस्याओं के लिए नगर निगम में कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि जल्दी अतिक्रमण को हटाकर वहां सड़कों का संधारण किया जाएगा.