ग्वालियर। सिंधिया स्कूल प्रबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. यह सिंधिया परिवार की तरफ से पहला मौका है, जब उनके कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिंधिया की राजशाही जयविलास पैलेस का भ्रमण कर चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी मिल गई है. हालांकि अभी ऑफिशियल जानकारी आना बाकी है. PM Modi Visit Gwalior
स्कूल में तैयारियां शुरू : ग्वालियर में सिंधिया स्कूल अपना 125वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. इसको लेकर स्कूल में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यह दो दिवसीय कार्यक्रम होगा. इस स्थापना दिवस पर मीत ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. PM Modi Visit Gwalior
हाईकमान से सिंधिया की नजदीकी : बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने को इस अंचल का सबसे कद्दावर नेता साबित करने के लिए पार्टी के सबसे बड़े नेतृत्व को अपने नजदीक लाने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि इससे पहले सिंधिया परिवार ने राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को महल में आमंत्रण किया और उसके बाद उन्हें शाही भोज कराया. PM Modi Visit Gwalior