ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती के दिन ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं. ग्वालियर दौरे पर आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बन रहे ग्वालियर रेलवे स्टेशन की सराहना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ग्वालियर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि ''अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन की विकसित होने से यात्रियों का सफर बहुत आसान होने वाला है.'' पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ट्वीट री ट्वीट किया है.
-
बहुत खूब! देशभर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकसित होने से यात्रियों का सफर बहुत आसान होने वाला है। https://t.co/4ZZd94o2W2
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बहुत खूब! देशभर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकसित होने से यात्रियों का सफर बहुत आसान होने वाला है। https://t.co/4ZZd94o2W2
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2023बहुत खूब! देशभर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकसित होने से यात्रियों का सफर बहुत आसान होने वाला है। https://t.co/4ZZd94o2W2
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2023
रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प सरकार की प्राथमिकता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''बहुत खूब ! देश भर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हमारी सरकार की प्राथमिकता है. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकसित होने से यात्रियों का सफर बहुत आसान होने वाला है.'' इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा है कि ''ग्वालियर रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है यह वर्ल्ड क्लास स्टेशन तैयार हो रहा है.''
535 करोड की लागत से बन रहा रेलवे स्टेशन: बताया जा रहा है कि ग्वालियर का रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार हो रहा है और इसका लुक पूरी तरह हेरिटेज रहेगा. रेलवे विभाग के द्वारा 535 करोड रुपए की लागत से ग्वालियर के रेलवे स्टेशन की कार्यकल्प का प्रोजेक्ट तैयार किया है. यह हेरिटेज लुक में नजर आने वाला ग्वालियर रेलवे स्टेशन 2024 तक पूरा हो जाएगा.
कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स देंगे मोदी: बता दें कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर ग्वालियर चंबल अंचल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो बार दौरे कर चुके हैं. बीजेपी को पता है मध्य प्रदेश में सत्ता का रास्ता ग्वालियर चंबल से होकर गुजरता है और इसका वह नतीजा पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में देख चुके हैं. साल 2018 में इसी ग्वालियर चंबल अंचल के कारण बीजेपी को मध्य प्रदेश से अपनी सत्ता गंवानी पड़ी. इसलिए इस बार पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए खुद मोदी ग्वालियर आकर कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स देंगे.