ETV Bharat / state

लॉकडाउन में फोटो स्टूडियो लॉक, फोटोग्राफर संघ ने मांगी छूट - relaxation in lockdown 4.0

लॉकडाउन के चलते हर क्षेत्र में नुकसान हो रहा है, चौथे चरण में फोटोग्राफर्स ने प्रशासन से कुछ देर अपनी दुकानें खोलने की मांग की है.

relaxation in lock down
स्टूडियो व्यवसाय को घाटा
author img

By

Published : May 18, 2020, 6:19 PM IST

ग्वालियर। जिले में 600 से ज्यादा फोटोग्राफर लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन से छूट मांग रहे हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स, फोटोग्राफर एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने जिला प्रशासन से लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होते ही रियायत की मांग की है.

स्टूडियो व्यवसाय को घाटा

उनका कहना है कि हर दुकानदार के पास पेंडिंग काम पड़ा है, लॉकडाउन के चलते वे अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं और न ही स्टूडियो में काम करने वालों को बुला पा रहे हैं. इस बीच शादी समारोह के भी टलने से उनकी कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. फोटोग्राफर का कहना है कि लॉकडाउन 4.0 में उन्हें राहत नहीं मिली तो वे अपनी दुकानों का किराया तक नहीं निकाल पाएंगे.

फोटोग्राफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों को फिलहाल प्रशासन से आश्वासन ही मिला है. एसोसिएशन ने लॉकडाउन 4.0 में कम से कम 5-6 घंटे दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है. उनके यहां सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का कोई काम नहीं होता है. इक्का-दुक्का ग्राहक आते-जाते रहते हैं.

वहीं फोटो स्टूडियो में काम करने वाले कर्मचारी भी एक दूसरे से सटकर नहीं बैठते, इसलिए उन्हें कुछ समय के लिए दुकानदारी करने और पेंडिंग काम निपटाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जानी चाहिए.

ग्वालियर। जिले में 600 से ज्यादा फोटोग्राफर लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन से छूट मांग रहे हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स, फोटोग्राफर एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने जिला प्रशासन से लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होते ही रियायत की मांग की है.

स्टूडियो व्यवसाय को घाटा

उनका कहना है कि हर दुकानदार के पास पेंडिंग काम पड़ा है, लॉकडाउन के चलते वे अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं और न ही स्टूडियो में काम करने वालों को बुला पा रहे हैं. इस बीच शादी समारोह के भी टलने से उनकी कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. फोटोग्राफर का कहना है कि लॉकडाउन 4.0 में उन्हें राहत नहीं मिली तो वे अपनी दुकानों का किराया तक नहीं निकाल पाएंगे.

फोटोग्राफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों को फिलहाल प्रशासन से आश्वासन ही मिला है. एसोसिएशन ने लॉकडाउन 4.0 में कम से कम 5-6 घंटे दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है. उनके यहां सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का कोई काम नहीं होता है. इक्का-दुक्का ग्राहक आते-जाते रहते हैं.

वहीं फोटो स्टूडियो में काम करने वाले कर्मचारी भी एक दूसरे से सटकर नहीं बैठते, इसलिए उन्हें कुछ समय के लिए दुकानदारी करने और पेंडिंग काम निपटाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.