ग्वालियर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानियां उन गरीब मजदूरों को उठानी पड़ रही हैं जो दूरदराज शहर से काम की तलाश में ग्वालियर आए थे. लेकिन उन्हें काम तो मिला नहीं और अब वापस जाने के लिए वाहन भी नहीं मिल रहा. ऐसे में शहर के कुछ लोग उन्हें खाने-पीने का सामान मुहैया कराने में जुटे हुए हैं.
लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों के बीच ऐसी भी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं. कुछ लोग साफ मन से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. उन्हें पानी, खाना, सेनिटाइजर और मास्क तक दे रहे हैं. ऐसा ही नजारा रविवार यानि आज को हजीरा क्षेत्र में देखने को मिला. जहां एक जीप में खाना लेकर आए लोगों ने दूसरे शहरों से आए मजदूरों को खाना मुहैया कराया.
ग्वालियर में कई युवाओं की टोलियां इस तरह से परोपकार के काम में जुटी हुई हैं, जो खाना, पानी, चाय और नाश्ता तक लोगों को उपलब्ध करा रही हैं. उनका कहना है कि पीड़ित मानवता की सेवा ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा है. वहीं युवाओं का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस का कहर चलेगा तब तक वे पीड़ित लोगों की मदद करते रहेंगे.