ETV Bharat / state

सावधान ! कोराना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी - ग्वालियर

मध्यप्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब ये ठग कोरोना वैक्सीन के रजिट्रेशन को लेकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 10:53 PM IST

ग्वालियर। इस समय विश्व में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत फैली हुई है. इससे बचने के लिए फिलहाल एक मात्र तरीका वैक्सीनेशन है. यही वजह है कि देश का हर कोई व्यक्ति वैक्सीन के इंतजार में बैठा है. लेकिन आप जरा सावधान रहिए क्योंकि आप वैक्सीन के नाम पर ठगी का शिकार हो सकते हैं. क्योंकि अब साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका अपना लिया है, साइबर ठग भी अलग-अलग तरीके से ठगी करने में लगे हुए हैं. साइबर ठग कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं.

हाल में ही प्रदेश के साथ-साथ देश में कई ऐसे मामले सामने आये है, जिसमें साइबर ठगों ने लोगों को लिंक भेजकर कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर ठगी की है. इसको लेकर ग्वालियर साइबर विभाग ने लोगों को इससे सतर्क रहने के लिए कहा है.

देश भर में कोरोना वैक्सीन लगाने का ट्रायल चल रहा है. इसी को साइबर ठगों ने ठगी करने का माध्यम बना लिया है. यह साइबर ठग लोगों को फोन करके कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा दे रहे हैं. यह साइबर ठग वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को फोन कर रहे हैं. बातचीत के दौरान रजिस्ट्रेशन के नाम पर या खुद को सरकारी एजेंसी का कर्मचारी बताकर आधार नंबर ,बैंक खाता या फिर एटीएम कार्ड नंबर मांगते हैं. इसके बाद वह मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर भेजते हैं और ओटीपी नंबर मांगकर लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं.

ऐसे मामले पूरे देश भर के साथ-साथ प्रदेश पर भी सामने आए हैं. यह साइबर ठग अब धीरे-धीरे हरे लोगों को तरीका शिकार बनाने में लगे हुए हैं. यही वजह साइबर विभाग के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा है.

इस तरह लोगों को कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर बना रहे हैं ठगी का शिकार

यह साइबर ठग लोगों को फोन करके कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का सरकारी कर्मचारी बताकर झांसा दे रहे है. बातचीत के दौरान रजिस्ट्रेशन के नाम पर आधार नंबर ,बैंक खाता या एटीएम खाता मांगते हैं. कुछ देर बाद मोबाइल में ओटीपी नंबर भेजते हैं. फिर ओटीपी नंबर मांग कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. इंसानों का दूसरा माध्यम यह होता है कि वह आपको सरकारी कर्मचारी बता कर वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक लिंक भेज रहे हैं. आप इस लिंक को ओपन करके अपना आधार या फिर महत्वपूर्ण जानकारी भरते हैं तो आपको एक ओटीपी नंबर भेजेंगे और अगर आपने उनको ओटीपी नंबर बता दिया तो आप के खाते से पैसे निकाल लेते हैं.

साइबर सेल की अपील

हर बार ठगी करने का नया माध्यम अपनाते हैं साइबर ठग

इस समय कोरोना संक्रमण काल है और इस संक्रमण से हर कोई व्यक्ति परेशान हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को इंतजार है कि जल्द कोरोना वैक्सीन आ जाए ताकि वह इस संक्रमण से बच सकें. इसका ही फायदा इस समय साइबर ठग उठा रहे हैं और लोगों को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं.

Cyberpeople-are-cheating-in-the-name-of-registration-of-korana-vaccine-in-gwalior cell appeal
ये है अपील

साइबर विभाग ने लोगों को किया अलर्ट

ग्वालियर साइबर विभाग ने इस तरह फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को अलर्ट रहने के लिए किया गया है. क्योंकि यह साइबर ठगों के द्वारा लोगों को ठगने का नया तरीका है साथ ही इस समय हर व्यक्ति को वैक्सीन की आवश्यकता महसूस हो रही है और यही वजह है कि लोग उनके झांसे में जल्दी आ सकते हैं. इसलिए अगर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर आप से आधार नंबर या खाता नंबर मांगा जाता है तो उसको न दें

साइबर विभाग ने लोगों से की अपील

  • ग्वालियर साइबर विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर फोन करने वाले लोगों को अपना आधार नंबर, बैंक खाता का नंबर या इससे संबंधित जानकारी न दें.
  • मोबाइल में ओटीपी नंबर अगर किसी व्यक्ति के द्वारा भेजा जाता है तो उसे दूसरे को ना बताएं.
  • साइबर एसपी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है और ना ही इस प्रकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
  • कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसी भी तरह का कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड ना करें.
  • कोरोना वैक्सीन से संबंधित सबसे पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करें.

ग्वालियर। इस समय विश्व में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत फैली हुई है. इससे बचने के लिए फिलहाल एक मात्र तरीका वैक्सीनेशन है. यही वजह है कि देश का हर कोई व्यक्ति वैक्सीन के इंतजार में बैठा है. लेकिन आप जरा सावधान रहिए क्योंकि आप वैक्सीन के नाम पर ठगी का शिकार हो सकते हैं. क्योंकि अब साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका अपना लिया है, साइबर ठग भी अलग-अलग तरीके से ठगी करने में लगे हुए हैं. साइबर ठग कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं.

हाल में ही प्रदेश के साथ-साथ देश में कई ऐसे मामले सामने आये है, जिसमें साइबर ठगों ने लोगों को लिंक भेजकर कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर ठगी की है. इसको लेकर ग्वालियर साइबर विभाग ने लोगों को इससे सतर्क रहने के लिए कहा है.

देश भर में कोरोना वैक्सीन लगाने का ट्रायल चल रहा है. इसी को साइबर ठगों ने ठगी करने का माध्यम बना लिया है. यह साइबर ठग लोगों को फोन करके कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा दे रहे हैं. यह साइबर ठग वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को फोन कर रहे हैं. बातचीत के दौरान रजिस्ट्रेशन के नाम पर या खुद को सरकारी एजेंसी का कर्मचारी बताकर आधार नंबर ,बैंक खाता या फिर एटीएम कार्ड नंबर मांगते हैं. इसके बाद वह मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर भेजते हैं और ओटीपी नंबर मांगकर लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं.

ऐसे मामले पूरे देश भर के साथ-साथ प्रदेश पर भी सामने आए हैं. यह साइबर ठग अब धीरे-धीरे हरे लोगों को तरीका शिकार बनाने में लगे हुए हैं. यही वजह साइबर विभाग के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा है.

इस तरह लोगों को कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर बना रहे हैं ठगी का शिकार

यह साइबर ठग लोगों को फोन करके कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का सरकारी कर्मचारी बताकर झांसा दे रहे है. बातचीत के दौरान रजिस्ट्रेशन के नाम पर आधार नंबर ,बैंक खाता या एटीएम खाता मांगते हैं. कुछ देर बाद मोबाइल में ओटीपी नंबर भेजते हैं. फिर ओटीपी नंबर मांग कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. इंसानों का दूसरा माध्यम यह होता है कि वह आपको सरकारी कर्मचारी बता कर वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक लिंक भेज रहे हैं. आप इस लिंक को ओपन करके अपना आधार या फिर महत्वपूर्ण जानकारी भरते हैं तो आपको एक ओटीपी नंबर भेजेंगे और अगर आपने उनको ओटीपी नंबर बता दिया तो आप के खाते से पैसे निकाल लेते हैं.

साइबर सेल की अपील

हर बार ठगी करने का नया माध्यम अपनाते हैं साइबर ठग

इस समय कोरोना संक्रमण काल है और इस संक्रमण से हर कोई व्यक्ति परेशान हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को इंतजार है कि जल्द कोरोना वैक्सीन आ जाए ताकि वह इस संक्रमण से बच सकें. इसका ही फायदा इस समय साइबर ठग उठा रहे हैं और लोगों को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं.

Cyberpeople-are-cheating-in-the-name-of-registration-of-korana-vaccine-in-gwalior cell appeal
ये है अपील

साइबर विभाग ने लोगों को किया अलर्ट

ग्वालियर साइबर विभाग ने इस तरह फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को अलर्ट रहने के लिए किया गया है. क्योंकि यह साइबर ठगों के द्वारा लोगों को ठगने का नया तरीका है साथ ही इस समय हर व्यक्ति को वैक्सीन की आवश्यकता महसूस हो रही है और यही वजह है कि लोग उनके झांसे में जल्दी आ सकते हैं. इसलिए अगर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर आप से आधार नंबर या खाता नंबर मांगा जाता है तो उसको न दें

साइबर विभाग ने लोगों से की अपील

  • ग्वालियर साइबर विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर फोन करने वाले लोगों को अपना आधार नंबर, बैंक खाता का नंबर या इससे संबंधित जानकारी न दें.
  • मोबाइल में ओटीपी नंबर अगर किसी व्यक्ति के द्वारा भेजा जाता है तो उसे दूसरे को ना बताएं.
  • साइबर एसपी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है और ना ही इस प्रकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
  • कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसी भी तरह का कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड ना करें.
  • कोरोना वैक्सीन से संबंधित सबसे पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करें.
Last Updated : Jan 4, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.