ETV Bharat / state

CAA को लेकर ग्वालियर में शांति बरकरार, अलर्ट पर पुलिस - ग्वालियर न्यूज

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच ग्वालियर में माहौल शांतिपूर्ण है. किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट पर है.

Peace of Gwalior range remains intact for CAA
जोन की पुलिस अलर्ट पर
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 2:34 PM IST

ग्वालियर। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच ग्वालियर में माहौल शांतिपूर्ण है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में CAA को लेकर लोगों ने ज्ञापन देकर अपना शांतिपूर्ण विरोध जताया है. प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर चंबल रेंज मे भी शांति-व्यवस्था कायम है. हालांकि किसी भी तरह की हिंसा से निपटने के लिए एडीजी राजा बाबू सिंह ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है.

ग्वालियर में शांतिपूर्ण माहौल

एडीजी राजा बाबू ने कहा है कि जो लोग भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी, इसलिए बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को धारा 144 लागू होने के बाद भी प्रदर्शन करने की कोशिश करने पर गिरफ्तार किया गया था.

अंचल का माहौल कंट्रोल में रहे, इसलिए एसएएफ, क्यूआरएफ और होमगार्ड के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी सोशल मीडिया के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में नजर रख रही हैं. एडीजी राजा बाबू ने सभी जिलों के एसपी, कलेक्टर को विभिन्न संगठनों के लोगों से लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

ग्वालियर। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच ग्वालियर में माहौल शांतिपूर्ण है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में CAA को लेकर लोगों ने ज्ञापन देकर अपना शांतिपूर्ण विरोध जताया है. प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर चंबल रेंज मे भी शांति-व्यवस्था कायम है. हालांकि किसी भी तरह की हिंसा से निपटने के लिए एडीजी राजा बाबू सिंह ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है.

ग्वालियर में शांतिपूर्ण माहौल

एडीजी राजा बाबू ने कहा है कि जो लोग भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी, इसलिए बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को धारा 144 लागू होने के बाद भी प्रदर्शन करने की कोशिश करने पर गिरफ्तार किया गया था.

अंचल का माहौल कंट्रोल में रहे, इसलिए एसएएफ, क्यूआरएफ और होमगार्ड के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी सोशल मीडिया के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में नजर रख रही हैं. एडीजी राजा बाबू ने सभी जिलों के एसपी, कलेक्टर को विभिन्न संगठनों के लोगों से लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

Intro:ग्वालियर- नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की हिंसा अब मध्यप्रदेश में भी दस्तक दे चुकी है जबलपुर में हुई हिंसा के बाद ग्वालियर चंबल संभाग में भी पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।अंचल का माहौल कंट्रोल में रहे इसलिए एसएएफ, क्यूआरएफ और होमगार्ड के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि सोशल मीडिया के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में नजर रखा जाना जरूरी है ताकि कोई उपद्रव न हो। इसके लिए ग्वालियर जोन के आईजी राजा बाबू ने सभी एसपी कलेक्टर को विभिन्न संगठनों के लोगों से लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


Body:इसके साथ ही साफ तौर पर कहा है कि जो लोग भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें उन पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में धारा 144 लगे होने के बावजूद भी प्रदर्शन करने की कोशिश की थी। युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 78 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। इन सभी पर धारा 151 और धारा 188 मामले भी दर्ज किए गए थे। एडीजी राजा बाबू का कहना है कि ग्वालियर चंबल संभाग में शांति बनी रहे इसको लेकर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।


Conclusion:वाइट - राजा बाबू सिंह , एडीजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.