ग्वालियर। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच ग्वालियर में माहौल शांतिपूर्ण है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में CAA को लेकर लोगों ने ज्ञापन देकर अपना शांतिपूर्ण विरोध जताया है. प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर चंबल रेंज मे भी शांति-व्यवस्था कायम है. हालांकि किसी भी तरह की हिंसा से निपटने के लिए एडीजी राजा बाबू सिंह ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है.
एडीजी राजा बाबू ने कहा है कि जो लोग भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी, इसलिए बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को धारा 144 लागू होने के बाद भी प्रदर्शन करने की कोशिश करने पर गिरफ्तार किया गया था.
अंचल का माहौल कंट्रोल में रहे, इसलिए एसएएफ, क्यूआरएफ और होमगार्ड के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी सोशल मीडिया के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में नजर रख रही हैं. एडीजी राजा बाबू ने सभी जिलों के एसपी, कलेक्टर को विभिन्न संगठनों के लोगों से लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं.