ग्वालियर। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय कई माध्यमों से बता रहा है. इसी के तहत ग्वालियर के दो कलाकार युवकों ने पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया और अपनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में सहयोग देने की इच्छा जताई.
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इन कलाकारों से शहर के सबसे व्यस्त फूल बाग चौराहे पर पेंटिंग बनवाई, जिसमें "पुलिस प्रशासन का सहयोग करें कोरोना महामारी से बचे और घरों में ही रहे" इस तरह के नारे लिखे हुए थे. हालांकि एक पेंटिंग में करीब एक से दो हजार तक का खर्च होता हैं लेकिन इन कलाकारों ने कोई पैसा नहीं लिया है.
पुलिस प्रशासन ने उन्हें पेंटिंग की लागत का पैसा चुकाने की बात कही है और शहर के कई प्रमुख चौराहों पर इस तरह की जन जागरूकता वाली पेंटिंग करने को कहा है. खास बात यह है कि यह कलाकार पिछले डेढ़ महीने से बेरोजगार हैं लेकिन कोरोना वायरस को लेकर जन जागरूकता में वे अपना सहयोग कर लोगों को सचेत कर रहे हैं और समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रहे हैं.