ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है. अस्पतालों में मरीजों को बिस्तर तक नहीं मिल पा रहे हैं. और तो और गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि शुक्रवार की रात पड़ाव स्थित माहेश्वरी नर्सिंग होम और सिटी सेंटर स्थित परिधि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म हो गया.
ऑक्सीजन उपलब्ध
दोनों अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को जल्द ही अन्यंत्र शिफ्ट करने के लिए परिजनों को कहा. इसे देख मरीजों के परिजनों ने हंगामा कर दिया. हंगामे की खबर पाते ही कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक अस्पताल पहुंच गए. विधायक के पहुंचने की खबर मिलते ही पूर्व विधायक और बीजेपी नेता मुन्नालाल गोयल भी परिधि अस्पताल पहुंच गए. उसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर भी वहां पहुंच गए. आनन-फानन में अधिकारियों से बातचीत कर व्यवस्था कराई गई. दोनों अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गई.
इंदौर: हर अस्पताल में ऑक्सीजन ऑडिट, सुरक्षा के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने लोगों से बातचीत करने के तुरंत बाद कलेक्टर को फोन लगाया. इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य प्रतिनिधियों ने मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध करा दी.
अफसोस की बात यह है कि कोरोना मरीजों को समय पर न तो दवाई मिल पा रही है, न ही इंजेक्शन और न ही ऑक्सीजन. इसी कारण शहर में करीब छह दर्जन सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के परिजनों से लगातार इलाज में लापरवाही की शिकायतें जनप्रतिनिधियों और अफसरों को मिल रही है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है.