ETV Bharat / state

उफनता रपटा पार करते समय फंसा बुजुर्ग, ग्रामीणों ने बचाई जान

ग्वालियर जिले के तिघरा बांध के गेट खुलने से निचले इलाकों में पानी का स्तर बढ़ गया. जिसके चलते कैथा गांव में रपटे को पार करता हुआ बुजुर्ग बीच में ही फंस गया.

पानी में फंसा बुजुर्ग
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 2:35 PM IST

ग्वालियर। भारी बारिश के चलते प्रदेश भर के बांधों के गेट घोले जा रहे हैं. जिससे निचले इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वाक्या शहर की जीवन रेखा कहे जाने वाले तिघरा बांध के गेट खोलने के दौरान कैथा गांव में देखने को मिला. जहां एक बुजुर्ग नदी पर बने रपटे को पार कर रहा था कि अचानक ही पानी का स्तर बढ़ गया. जिससे वह अधर में फंस गया. हालांकि बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है.

रपटा पार करते बीच में फंसा बुजुर्ग

बता दें बुजुर्ग तिघरा-कैथा सड़क मार्ग पर पड़ने वाले एक रपटे को पार कर रहा था, तभी अचानक ही पानी का स्तर बढ़ गया. जिससे वह बीच मझधार में ही फंस गया. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे बुजुर्ग की जान बचा ली.

बता दें ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की थी कि जब भी बांध का पानी छोड़ा जाये, उससे एक दिन पहले ग्रामीणों को सूचित करे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जिसके चलते एक बुजुर्ग जान की जान पर बन आई थी.

वहीं स्थानीय निवासी राजवीर गुर्जर ने बताया कि गांव का संपर्क शहर से टूट गया है. जिसके चलते कई लोग फंसे हुए है. नदी पर पुल नहीं होने से हर बार बारिश के मौसम में वे इस समस्या का सामना करते हैं. प्रशासन से कई बार पुल के लिए आवेदन किया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ग्वालियर। भारी बारिश के चलते प्रदेश भर के बांधों के गेट घोले जा रहे हैं. जिससे निचले इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वाक्या शहर की जीवन रेखा कहे जाने वाले तिघरा बांध के गेट खोलने के दौरान कैथा गांव में देखने को मिला. जहां एक बुजुर्ग नदी पर बने रपटे को पार कर रहा था कि अचानक ही पानी का स्तर बढ़ गया. जिससे वह अधर में फंस गया. हालांकि बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है.

रपटा पार करते बीच में फंसा बुजुर्ग

बता दें बुजुर्ग तिघरा-कैथा सड़क मार्ग पर पड़ने वाले एक रपटे को पार कर रहा था, तभी अचानक ही पानी का स्तर बढ़ गया. जिससे वह बीच मझधार में ही फंस गया. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे बुजुर्ग की जान बचा ली.

बता दें ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की थी कि जब भी बांध का पानी छोड़ा जाये, उससे एक दिन पहले ग्रामीणों को सूचित करे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जिसके चलते एक बुजुर्ग जान की जान पर बन आई थी.

वहीं स्थानीय निवासी राजवीर गुर्जर ने बताया कि गांव का संपर्क शहर से टूट गया है. जिसके चलते कई लोग फंसे हुए है. नदी पर पुल नहीं होने से हर बार बारिश के मौसम में वे इस समस्या का सामना करते हैं. प्रशासन से कई बार पुल के लिए आवेदन किया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

Intro:ग्वालियर। शहर की लाइफ लाइन तिघरा बांध से रविवार को छोड़े गए पानी से कैथा गांव में रहने वाले एक वृद्ध की मुसीबत बढ़ गई।वृद्ध दोपहर को अपने गांव लौट रहा था तभी रास्ते में बने रपटे पर अचानक 4 फुट पानी भर गया। जिससे वृद्ध 4 फुट पानी में काफी देर तक फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे किसी तरह पानी से बाहर निकाला ।ग्रामीणों की मांग है कि इस रास्ते पर पुल बनाया जाए ताकि इस तरह की परेशानी कम हो सके।Body:दरअसल शहर जिला प्रशासन की ओर से यह बात कही गई थी कि पानी छोड़ने से 1 दिन पूर्व और पानी छोड़ने के दौरान आसपास के सभी क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन प्रशासन के दावों की पोल खोलने की स्थिति सामने तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है। जबरन तिघरा गांव से कैथा गांव जाने के लिए एक व्यक्ति पुलिया पार कर रहा था उसी दौरान तिघरा जलाशय से तीन गेट खोले दिए गए जिसके चलते चंद कुछ सेकेंड के अंदर देखते ही देखते पुलिया के ऊपर लगभग 4 फीट अधिक पानी बहने लगा जिसके चलते पुलिया पार कर रहे वृद्ध फस गया और जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए नजर आया।Conclusion:लेकिन उस दौरान गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मसीहा बनकर वृद्ध को रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया गया और काफी देर की मशक्कत के बाद वृद्ध को सकुशल बाहर निकाला जा सका

बाइट-राजवीर गुर्जर--कैथा गांव निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.