ग्वालियर। प्रदेश और ग्वालियर जिले में भी कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है. जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब 15 दिनों से संक्रमण की दर लगातार गिरती जा रही है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्वालियर जिले में साल 2020 से अब तक कोरोना संक्रमण से कितनी मौतें हुई हैं. साथ ही हर महीने श्मशान घाट में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कितने शवों का अंतिम संस्कार हुआ है. वहीं, नगर निगम ने कितनी डेथ सर्टिफिकेट जारी किए हैं. देखिए सिलसिलेवार रिपोर्ट...
- सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार साल 2020 से अब तक हर महीने कोरोना से हुई मौते
साल 2020 में कोरोना से होने वाली मौतें
मार्च-0
अप्रैल-0
मई-02
जून-01
जुलाई-10
अगस्त-43
सितंबर-82
अक्टूबर-36
नवंबर-28
दिसंबर-16
साल 2021 में कोरोना से होने वाली मौतें
जनवरी-08
फरवरी-03
मार्च-07
अप्रैल-218
मई-102
- साल 2020 से अब तक श्मशान घाटों में कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कारों का डाटा
साल 2020
मई-04
जून-06
जुलाई-16
अगस्त-76
सितंबर-137
अक्टूबर-65
नवंबर-64
दिसंबर-37
साल 2021
जनवरी-27
फरवरी-05
मार्च-07
अप्रैल-430
मई-429
- साल 2020 से अब तक जारी किए डेथ सर्टिफिकेट की संख्या
साल 2020 (महिला/ पुरूष)
अप्रैल-150
मई-532
जून-573
जुलाई-607
अगस्त-629
सितंबर-773
अक्टूबर-882
नवंबर-576
दिसंबर-729
साल 2021 (महिला/पुरूष)
जनवरी-840
फरवरी-587
मार्च-543
अप्रैल-584
मई-2126