ETV Bharat / state

इमरती देवी को बंगला खाली करने का नोटिस देने वाले अधिकारी पर गिरी गाज, भोपाल हुआ ट्रांसफर - ग्वालियर

पूर्व मंत्री इमरती देवी को बंगला खाली कराने का नोटिस देने वाले अधिकारी का भोपाल तबादला कर दिया गया है. जबकि अधिकारी के रिटायरमेंट में कुछ दिन ही बाकी हैं. बता दें अधिकारी हरि ओम शर्मा ने शनिवार को इमरती देवी के बंगला खाली करने के लिए नोटिस दिया था.

Imrati Devi, former minister
इमरती देवी, पूर्व मंत्री
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 6:41 PM IST

ग्वालियर। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ओम हरि शर्मा का अचानक भोपाल तबादला कर दिया गया. अधिकारी ने शनिवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी को बंगला खाली कराने का नोटिस दिया था. वहीं इमरती देवी को नोटिस जारी करने वाले अधिकारी का रातों-रात तबादला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

अधिकारी का हुआ ट्रांसफर

दरअसल पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी डबरा से विधानसभा चुनाव हार गईं थीं. उन्होंने पिछले दिनों अपना इस्तीफा भी मुख्यमंत्री को सौंप दिया है. लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. इमरती देवी का बंगला रूप सिंह स्टेडियम के पास मानिक विलास कॉलोनी में है. मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग शर्मा ने शनिवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी से बंगला खाली कराने संबंधित नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव को भी बांग्ला खाली कराने संबंधी नोटिस भिजवाया था.

पढ़ें:पूर्व मंत्री इमरती देवी को PWD ने दिया बंगला खाली करने का नोटिस

रिटायरमेंट को बाकी हैं कुछ दिन

नोटिस जारी करने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि मुख्य अभियंता ओम हरि शर्मा का भोपाल तबादला कर दिया गया. जबकि उनके रिटायरमेंट में कुछ ही महीने ही बाकी हैं. इमरती देवी पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेहद करीबी मानी जातीं हैं. वह इससे पहले 2018 के चुनाव में ग्वालियर चंबल संभाग में सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल करने वाली एकमात्र विधायक थीं. इन दिनों वो बीजेपी में दलित और महिला चेहरा हैं. चर्चा है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी बंगला खाली करना नहीं चाहती थीं. इस नोटिस को उन्होंने अपनी तौहीन के तौर पर लिया था, जिसके चलते मुख्य अभियंता को रवानगी झेलनी पड़ी है. अब इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Notice and bungalow
नोटिस और बंगला

शनिवार को दिया था नोटिस

बता दें पूर्व मंत्री इमरती देवी का बंगला खाली कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को नोटिस दिया था. पूर्व मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में आरसी रोड पर 44 ए नंबर के बंगले में रहती हैं. लेकिन उपचुनाव में करारी हार के बाद अब उनके पास कोई पद नहीं है. इस वजह से लोक निर्माण विभाग ने बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था.

नोटिस पर क्या बोलीं थी इमरती देवी

नोटिस पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. इस उपचुनाव में पूर्व मंत्री इमरती देवी को डबरा विधानसभा से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उनके ही समधी सुरेश राजे ने उन्हें करारी हार दी थी, उसके बाद फिर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए सीएम शिवराज से मुलाकात की और उसके बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया, लेकिन अब भी मीडिया में यह कहती नजर आती हैं कि उनका मंत्री पद का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है.

ग्वालियर। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ओम हरि शर्मा का अचानक भोपाल तबादला कर दिया गया. अधिकारी ने शनिवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी को बंगला खाली कराने का नोटिस दिया था. वहीं इमरती देवी को नोटिस जारी करने वाले अधिकारी का रातों-रात तबादला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

अधिकारी का हुआ ट्रांसफर

दरअसल पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी डबरा से विधानसभा चुनाव हार गईं थीं. उन्होंने पिछले दिनों अपना इस्तीफा भी मुख्यमंत्री को सौंप दिया है. लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. इमरती देवी का बंगला रूप सिंह स्टेडियम के पास मानिक विलास कॉलोनी में है. मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग शर्मा ने शनिवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी से बंगला खाली कराने संबंधित नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव को भी बांग्ला खाली कराने संबंधी नोटिस भिजवाया था.

पढ़ें:पूर्व मंत्री इमरती देवी को PWD ने दिया बंगला खाली करने का नोटिस

रिटायरमेंट को बाकी हैं कुछ दिन

नोटिस जारी करने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि मुख्य अभियंता ओम हरि शर्मा का भोपाल तबादला कर दिया गया. जबकि उनके रिटायरमेंट में कुछ ही महीने ही बाकी हैं. इमरती देवी पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेहद करीबी मानी जातीं हैं. वह इससे पहले 2018 के चुनाव में ग्वालियर चंबल संभाग में सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल करने वाली एकमात्र विधायक थीं. इन दिनों वो बीजेपी में दलित और महिला चेहरा हैं. चर्चा है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी बंगला खाली करना नहीं चाहती थीं. इस नोटिस को उन्होंने अपनी तौहीन के तौर पर लिया था, जिसके चलते मुख्य अभियंता को रवानगी झेलनी पड़ी है. अब इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Notice and bungalow
नोटिस और बंगला

शनिवार को दिया था नोटिस

बता दें पूर्व मंत्री इमरती देवी का बंगला खाली कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को नोटिस दिया था. पूर्व मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में आरसी रोड पर 44 ए नंबर के बंगले में रहती हैं. लेकिन उपचुनाव में करारी हार के बाद अब उनके पास कोई पद नहीं है. इस वजह से लोक निर्माण विभाग ने बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था.

नोटिस पर क्या बोलीं थी इमरती देवी

नोटिस पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. इस उपचुनाव में पूर्व मंत्री इमरती देवी को डबरा विधानसभा से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उनके ही समधी सुरेश राजे ने उन्हें करारी हार दी थी, उसके बाद फिर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए सीएम शिवराज से मुलाकात की और उसके बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया, लेकिन अब भी मीडिया में यह कहती नजर आती हैं कि उनका मंत्री पद का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.