ETV Bharat / state

ग्वालियर में नर्सों की हड़ताल को मिला कांग्रेस का समर्थन, भिंड में भी नर्सों ने सौंपा ज्ञापन - विधायक प्रवीण पाठक

ग्वालियर में जारी नर्सों की हड़ताल को समर्थन देने कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक पहुंचे. प्रवीण पाठक ने नर्सों की मांगों को जायज बताते हुए हड़ताल को समर्थन दिया है. भिंड में भी नर्सों ने नारेबाजी करते हुए सीएमओ को ज्ञापन सौंपा.

ग्वालियर, भिंड में नर्सों का प्रदर्शन
ग्वालियर, भिंड में नर्सों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 7:35 PM IST

ग्वालियर/भिंड। नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. ग्वालियर में नर्सों की हड़ताल के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने धरना स्थल जाकर समर्थन दिया. कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नर्सों को आश्वासन दिया कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो भी नर्सों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे.

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने दिया समर्थन

नर्सों के धरना स्थल पहुंचकर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नर्सों की मांगों को उचित बताते हुए, उनकी सभी मांगों का समर्थन किया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मरीजों की देखभाल का काम नर्सेज कर रही थी. तब इसके लिए उन्होंने अपने परिवार की, बच्चों की भी परवाह नहीं की. अब सरकार उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है. इस दौरान प्रवीण पाठक ने कहा कि कांग्रेस के पहली बार चुने गए 30 से ज्यादा विधायक नर्सेज एसोसिएशन के समर्थन में आगे आएंगे.

ग्वालियर में नर्सों की हड़ताल को मिला कांग्रेस का समर्थन

सोमवार को नर्सों का प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात

ग्वालियर में हड़ताल पर बैठी नर्सों ने बताया कि सोमवार को भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री और लोक स्वास्थ्य आयुक्त के साथ उनकी मुलाकात है. इस मुलाकात में उन्हें कुछ नतीजा निकलने की उम्मीद है. इसके लिए ग्वालियर से नर्सों का प्रतिनिधिमंडल भोपाल के लिए रवाना हो चुका है.

फिर मुलाकात, क्या बनेगी बात ? 5 जुलाई को Nurses Association और सरकार के बीच बैठक

भिंड जिले की नर्सों ने जताया विरोध

इधर भिंड में भी 150 से ज्यादा नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर विरोध दर्ज करवाया है. भिंड जिले की नर्सों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी. भिंड में नर्सिंग स्टॉफ ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा.

भिंड में भी नर्सों ने सौंपा ज्ञापन

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

भिंड में प्रदर्शन कर रही नर्सों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तो सोमवार से सेवाएं बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी. नर्सिंग एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष रीना यादव का कहना है कि सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वह आज तक पूरे नहीं हुए हैं.

क्या है नर्सों की मांग ?
क्या है नर्सों की मांग ?

Nurses Association ने दोबारा शुरू की हड़ताल, अस्पताल का कामकाज प्रभावित, मरीजों को हो रही परेशानी

टीकाकरण अभियान हो सकता है प्रभावित

अपको बता दें की बीते एक महीने से अधिक समय से आशा-उषा और सहयोगिनी संघ हड़ताल पर है. उसके बाद अब नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर जाने के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने के आसार है. आशा कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति के कारण पहले ही टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है. इसके बाद जब नर्स एसोसिएशन हड़ताल करता है, तो इसका सीधा असर पड़ने के आसार है.

ग्वालियर/भिंड। नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. ग्वालियर में नर्सों की हड़ताल के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने धरना स्थल जाकर समर्थन दिया. कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नर्सों को आश्वासन दिया कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो भी नर्सों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे.

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने दिया समर्थन

नर्सों के धरना स्थल पहुंचकर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नर्सों की मांगों को उचित बताते हुए, उनकी सभी मांगों का समर्थन किया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मरीजों की देखभाल का काम नर्सेज कर रही थी. तब इसके लिए उन्होंने अपने परिवार की, बच्चों की भी परवाह नहीं की. अब सरकार उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है. इस दौरान प्रवीण पाठक ने कहा कि कांग्रेस के पहली बार चुने गए 30 से ज्यादा विधायक नर्सेज एसोसिएशन के समर्थन में आगे आएंगे.

ग्वालियर में नर्सों की हड़ताल को मिला कांग्रेस का समर्थन

सोमवार को नर्सों का प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात

ग्वालियर में हड़ताल पर बैठी नर्सों ने बताया कि सोमवार को भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री और लोक स्वास्थ्य आयुक्त के साथ उनकी मुलाकात है. इस मुलाकात में उन्हें कुछ नतीजा निकलने की उम्मीद है. इसके लिए ग्वालियर से नर्सों का प्रतिनिधिमंडल भोपाल के लिए रवाना हो चुका है.

फिर मुलाकात, क्या बनेगी बात ? 5 जुलाई को Nurses Association और सरकार के बीच बैठक

भिंड जिले की नर्सों ने जताया विरोध

इधर भिंड में भी 150 से ज्यादा नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर विरोध दर्ज करवाया है. भिंड जिले की नर्सों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी. भिंड में नर्सिंग स्टॉफ ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा.

भिंड में भी नर्सों ने सौंपा ज्ञापन

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

भिंड में प्रदर्शन कर रही नर्सों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तो सोमवार से सेवाएं बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी. नर्सिंग एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष रीना यादव का कहना है कि सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वह आज तक पूरे नहीं हुए हैं.

क्या है नर्सों की मांग ?
क्या है नर्सों की मांग ?

Nurses Association ने दोबारा शुरू की हड़ताल, अस्पताल का कामकाज प्रभावित, मरीजों को हो रही परेशानी

टीकाकरण अभियान हो सकता है प्रभावित

अपको बता दें की बीते एक महीने से अधिक समय से आशा-उषा और सहयोगिनी संघ हड़ताल पर है. उसके बाद अब नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर जाने के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने के आसार है. आशा कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति के कारण पहले ही टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है. इसके बाद जब नर्स एसोसिएशन हड़ताल करता है, तो इसका सीधा असर पड़ने के आसार है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.