ग्वालियर। जिले में जीवाजी विश्वविद्यालय में आंदोलन करने गए एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सहित छह लोगों को विश्वविद्यालय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है . जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया. वहीं हंगामें के बीच पुलिस ने हिरासत में लिए पदाधिकारियों को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची, लेकिन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है.
विश्वविद्यालय पुलिस के अनुसार एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी का बॉन्ड ओवर उल्लंघन मामले में वारंट था. इसी को लेकर उनकी गिरफ्तारी की गई है. वहीं पांच अन्य कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट में छोड़ दिया गया, लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी को रिहा करने की मांग पर अड़ गए और कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करने लगे.
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जीतू राजौरिया का कहना है कि विश्वविद्यालय की कुलपति के इशारे पर पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की है, जबकि वह शांतिपूर्ण आंदोलन करने जा रहे थे. इस मामले को लेकर देर रात तक कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल रहा.