ग्वालियर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी एनएसयूआई ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉक्टर केशव सिंह गुर्जर के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. छात्रों का आरोप है कि जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर केशव सिंह गुर्जर ने उन्हें धमकाने और देख लेने की बात कही है. छात्रों ने आशंका जताते हुए कहा कि भविष्य में एनएसयूआई के छात्रों के खिलाफ कोई मामला होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रवक्ता की होगी. छात्रों को यह भी आशंका है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा सकता है. जिसके बाद छात्रों ने जीवाजी यूनिवर्सिटी थाने में लिखित में शिकायत दी है.
दरअसल छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने सोमवार को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया था. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों से बात करने आए डॉक्टर केशव सिंह गुर्जर से उनकी झड़प हो गई. छात्रों का आरोप है कि केशव सिंह गुर्जर ने उन्हें धमकाया है और बाहर निकल कर देख लेने की धमकी भी दी थी. जिससे वह डरे हुए हैं कही यूनिवर्सिटी प्रशासन उनके खिलाफ झूठा मामला ना बना दे. वहीं इस मामले में प्रवक्ता डॉक्टर केशव सिंह गुर्जर ने बताया कि छात्र जबर्दस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद इन्हें रोकने के लिए पुलिस को बुलाया गया है.
एनएसयूआई के छात्रों ने विश्वविद्यालय थाने में इस अभ्रदता के लिए एक आवेदन दिया है. इस आवेदन को पुलिस ने ले लिया है और छात्रों को पावती भी दे दी है. हालांकि पुलिस ने आवेदन की जांच करने का भरोसा दिया हैं.