ग्वालियर। एक तरफ जहां उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर डबरा विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र चौधरी का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है. प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि नामांकन पत्र भरने से पहले डबरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने चुनाव लड़ने को लेकर फोन पर बात की थी. इसके बाद ही नामांकन पत्र निरस्त हुआ है.
पढ़े: शिवपुरी: पोहरी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पारम सिंह ने भरा नामांकन
दअरसल, मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें जिले की 3 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया है. वहीं डबरा विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र चौधरी ने 16 अक्टूबर 2020 को अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया था, लेकिन दूसरे ही दिन उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया.
पढ़े: अशोकनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी ने किया नामांकन
प्रत्याशी धर्मेंद्र चौधरी सहित समर्थकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, डबरा विधानसभा क्षेत्र से लड़ रही बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी और बीजेपी नेता बंटी राजा का कुछ दिनों पहले फोन आया था, जिसमें दोनों रुपेश कैन को चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, जिसका ऑडियो रूपेश ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया है, लेकिन इस ऑडियो पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.