ग्वालियर। जिले के बिजौली थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद था, इसी को लेकर महिला ने फांसी लगाई है.
चंद्रपुरा में रहने वाली मृतका ने बीती रात खाना बनाने के दौरान अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद की बातें जरूर सुनने को मिली हैं.
बिजौली पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है. बिलहटी भिंड की रहने वाली मृतका की शादी 2 साल पहले हुई थी. वहीं पुलिस का कहना है कि घरवालों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.