ग्वालियर। शहर में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पैर पसारा रहा है. एक सप्ताह पहले इंग्लैंड से आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के संक्रमित मिलने के बाद पिता में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. बेटे के संपर्क में आने वाले कपड़ा कारोबारी और उनके स्टाफ सहित बैंक कर्मियों का भी सैंपल कराया गया है. जिसके सैंपल की रिपोर्ट बुधवार शाम तक मिलने की उम्मीद है.
एक सप्ताह पहले ही इंग्लैंड लौटा था बेटा
दरअसल विनय नगर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिछले सप्ताह ही इंग्लैंड से ग्वालियर लौटे था. कोरोना के नए स्ट्रेन की आशंकाओं के चलते उनका सैंपल लिया गया था, लेकिन उनकी पत्नी और बेटे नेगेटिव आए है. जबकि इंजीनियर खुद पॉजिटिव निकला. उसके बाद उसे आइसोलेशन में रखा गया है. इससे पहले इंजीनियर ग्वालियर में अपने नजदीकियों मिला . उसके बाद कपड़ा कारोबारी के यहां खरीदारी की और बैंक भी गए.
22 लोगों के सैंपल की जांच
इंजीनियर को आइसोलेशन में रखने के बाद उनकी पत्नी और बेटे को अलीगढ़ भेजा गया है, जबकि उनके पिता को ऐडमिट कर दिया गया है. वही संपर्क में आए 22 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक मिलने की उम्मीद है.