ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में अवैध रूप से खड़ी एम्बुलेंस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 2 दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है. प्रशासन का कहना है कि अस्पताल के लिये केवल चार ही एम्बुलेंस वैध हैं, बाकी सब अवैध रूप से चल रही हैं. आरटीओ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एम्बुलेंस को जब्त किया गया है.
जयारोग्य प्रबंधन काफी लंबे समय से एम्बुलेंस संचालकों को चेतावनी देता आ रहा है कि अवैध एम्बुलेंस को वैध रूप से चलाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. जयारोग्य प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा गया था, जिसमें जयारोग्य परिसर में खड़ी अवैध एम्बुलेंस को हटाने की मांग की थी.
पत्र मिलने के बाद पुलिस और आरटीओं विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये 2 दर्जन से अधिक एम्बुलेंस को पकड़ा है. जब उनके मूल दस्तावे मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके. प्रशासन ने सभी एम्बुलेंस को कंपू थाने भिजवा दिया है. जयारोग्य प्रबंधन का कहना है कि एम्बुलेंस संचालक मरीजों से मनमाने रकम वसूलते हैं, जिसके चलते मरीज और अटेंडरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जयारोग्य द्वारा निर्धारित शुल्क पर एक भी एम्बुलेंस मरीजों को लेकर नहीं जाती, जिसकी शिकायत मरीज और अटेंडरों कई बार जयारोग्य प्रशासन से की है. एम्बुलेंस चालकों का आरोप है कि जयारोग्य प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह 2500 का सुविधा शुल्क मांगा जाता है न देने पर जयारोग्य प्रशासन ने यह कार्रवाई कराई है.