ग्वालियर। चंबल-ग्वालियर संभाग के 17 महाविद्यालयों की मान्यता को नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (NCTE) ने निरस्त कर दिया है. इन कॉलेजों की मान्यता एनसीटीई के मानदंडों को पूरा नहीं करने के कारण निरस्त की गई है. इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट किया जाएगा.
ग्वालियर- चंबल संभाग के एक M.Ed और 16 B.Ed कॉलेजों की मान्यता को इस साल के लिए एनसीटीई ने निरस्त कर दिया है. यहां टीचर्स की नियुक्तियां और दूसरे संसाधनों की कमी के चलते एनसीटीई ने फैसला लिया है. एनसीटीई का पत्र मिलने के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों की मान्यता संबंधी आवेदन को खारिज कर दिया है. इनमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और अशोकनगर के कॉलेज शामिल हैं. खास बात ये भी है कि, ये सभी कॉलेज निजी हैं.
जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि, इन कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट किया जाएगा. जिन कालेजों की मान्यता निरस्त की गई है, उनमें नागाजी, स्वामी विवेकानंद, राधा कृष्ण, एसवाईएम, एचआईसीटी, सिद्धिविनायक, चंबल B.Ed कॉलेज, विद्यावती, प्रेस्टन, शिव शिक्षा एमएटी सनराइज, अपेक्स आदि शामिल हैं.