ग्वालियर। शनिवार को कलेक्ट्रेट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में आए नौ हजार प्रकरणों में से 1324 मामलों का निराकरण किया गया. जिनमें एक 11 सालों से लंबित बाइक चोरी के मामले को आपसी समझौते से निराकृत किया गया.
हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में 52 बेंच का गठन किया गया था, इनमें से 47 खंडपीठ जिला न्यायालय में थी. जिसके अंतर्गत कुटुंब न्यायालय और डबरा भितरवार न्यायालय भी शामिल है. यहां मोटर क्लेम, पारिवारिक विवाद, संपत्ति कर, जलकर और बिजली के मामले निराकरण के लिए थे. लेकिन लोक अदालत में एडीजे अनिल कुमार नामदेव के कोर्ट में 11 साल पुराना बाइक चोरी का मामला फरियादी और आरोपी की सुलह के बाद निपट गया.
मुरैना के रहने वाले दिलीप गुर्जर पर पंकज नागर की 2008 में चोरी हुई बाइक का मामला दर्ज हुआ था, हालांकि बाइक तभी बरामद हो गई थी. पुलिस ने दिलीप के खिलाफ चालान पेश किया था, लेकिन वह 2009 से ही फरार चल रहा था. स्थाई वारंट निकलने के बाद उसे अप्रैल 2019 में गिरफ्तार किया गया था. शिकायतकर्ता पंकज मामले को ज्यादा खींचना नहीं चाहता था, क्योंकि उसकी बाइक मिल चुकी थी. दोनों के बीच समझौते के बाद एडीजे अनिल कुमार नामदेव इस मामले में समझौता करा दिया.