ग्वालियर। डबरा नगर पालिका द्वारा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के तहत मिशन नगरोदय राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रहीं. इस दौरान गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में टीएमसी तिनके की तरह उड़ जाएगी.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल में इस बार बीजेपी 200 पार सीटे लेकर आएगी. वहीं तृणमूल कांग्रेस तिनके की तरह उड़ जाएगी. दरअसल, प्रधानमंत्री आवास के तहत डबरा में 6 करोड़ से अधिक राशि 285 हितग्राहियों को एक क्लिक द्वारा लाभान्वित किया गया.
सीएम ने किया 130 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
इसी के तहत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 1302 लोगों को लाभान्वित किया. जिसमें 45 लोगों को आज राशि स्थानांतरण की गई है. साथ ही तीन करोड़ 14 लाख के भूमि पूजन शासन की मंशा अनुरूप और दो करोड़ 84 लाख कार्यों का लोकार्पण किया गया.इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा डबरा नगर पालिका को राशि एक क्लिक द्वारा भेजी गई है.