ग्वालियर। पांच राज्यों के चुनावों के नतीजों को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए हैं. इस बार भी जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है. (narendra singh tomar statement on election result)
'जनता ने दिया साथ'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ईवीएम पर गड़बड़ी का आरोप लगाना फैशन बन गया है. (narendra singh tomar in gwalior) उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब चुनाव हारती है, तो ईवीएम को दोषी ठहराते हैं. जब जीतते हैं, तब ईवीएम में क्या हो जाता है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस समय ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना में कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.
इनक्यूबेशन सेंटर के लिए हुआ भूमि पूजन, कृषि मंत्री ने जताई किसानों की आय बढ़ने की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 96 हितग्राहियों को उनके घर की चाबी सौंपी और उनका गृह प्रवेश करवाया. वहीं जिला अस्पताल पहुंचकर नेत्र शिविर के मरीजों से हाल चाल जाना. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के बढ़ते बहुमत के लिए जनता का आभार एवं प्रधानमंत्री को बधाई दी. 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. चार राज्यों में भाजपा बढ़त में है. केंद्रीय मंत्री ने कहा केंद्र सरकार की जनहितेषी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को बताया और कहा कि जनता द्वारा भाजपा पर विश्वास की जीत हुई है.