ग्वालियर। ग्वालियर थाने के बाहर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक को नगर निगम के सफाई दरोगा प्रताड़ित करता था. साथ ही उसे काम पर भी नहीं रख रहा था. इस बात से दुखी होकर कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस मामले में परिजनों ने नगर निगम सफाई दरोगा पर कार्रवाई करने की मांग की है. परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके में रहने वाले नगर निगम सफाई कर्मी जीतेंद्र पर्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद तुरंत परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- 'थाना छोड़कर आई हूं, काम कराना होगा तो रूपये देना होगा', महिला प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल
लग गया जाम
परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर विरोध किया जिसके कारण जाम लग गया. परिजनों का आरोप है कि वार्ड नंबर 31 के दरोगा अशोक खरे ने मृतक को काम पर नहीं रखा था, जिसकी वजह से वो आए दिन परेशान रहता था और उसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है. वहीं परिजनों ने वार्ड दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वार्ड दरोगा अशोक खरे के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना करा दिया.