ग्वालियर। बीते दिनों ग्वालियर की अवाड पूरा क्षेत्र में तबलीगी जमात के 11 लोगों के मिलने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. ऐसे में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों से अपील की है कि वह पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. वह जिन लोगों के संपर्क में आए हैं उनकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि धर्म अपनी जगह है और बीमारी अपनी जगह है. ऐसे में मुस्लिम धर्म से जुड़े सभी भाई एवं बहनें जिनके मन में कोई भ्रम या शंका है उसका निदान किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर वह खुद उनके बीच में जाकर उनके भ्रम को दूर भी करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि सौहार्दपूर्ण ढंग से वह लॉकडाउन का पालन करें ताकि इस बीमारी को पूरी तरह से खत्म किया जाना संभव हो सके.